आठ मुखी रुद्राक्ष

Posted on 5 Comments

भगवान शिव एवं माँ पारवती के प्रिय पुत्र विघनहारक भगवान गणेश जी आठ मुखी रुद्राक्ष के प्रधानदेवता माने गए हैं | आठ मुखी रुद्राक्ष भैरोदेव का स्वरुप माना गया है |

आठ मुखी रुद्राक्ष के लाभ

यह रुद्राक्ष के धारण करने से उच्च पद की प्राप्ति व् मन की एकाग्रता में सुधार होता है | यह रुद्राक्ष ऋद्धि सिद्धि दायक है | जीवन में जितनी भी मुश्किलें और विघन होते हैं उनको दूर करने में आठ मुखी रुद्राक्ष सहायक सिद्ध होता है | जिस प्रकार शास्त्र अनुसार सर्वप्रथम श्री गणेश भगवान की पूजा की जाती है उसी प्रकार इस रुद्राक्ष को भी निसंकोच व् बिना किसी जानकारी के भी धारण कर लेना चाहिए क्योंकि महाशिवपुराण के अनुसार आठ मुखी रुद्राक्ष बुद्धि, ज्ञान, धन, यश और उच्च पद की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होता है | जो व्यापारी किसी भी प्रकार से नापतोल में बईमानी करते हैं शास्त्रानुसार वह व्यापारी पाप के भागी बनते हैं और जो व्यक्ति अपने जीवन में पर इस्त्री के संपर्क में रहते हैं वह भी पाप के भागी होते हैं | ग्रंथों के अनुसार एैसे पापियों को भी आठ मुखी रुद्राक्ष के धारण करने से पाप मुक्त होने में सहायता मिलती है | एैसा माना गया है की यह दोनों रुद्राक्षों को धारण करने वाले जातक को मृत्योपरांत शिवलोक की प्राप्ति होती है |

आठ मुखी रुद्राक्ष

असली, शुद्ध एवं लैब प्रमाणित आठ मुखी रुद्राक्ष पेंडंट एवं माला मात्र ₹1,999/- से शरू

आठ मुखी रुद्राक्ष को धारण करने का मंत्र

इसको धारण करने का मंत्र भी “ॐ हूँ नमः” है | जैसा की सात मुखी के विवरण में हमने लिखा है कि आठ मुखी के साथ धारण करना चाहिए उसी प्रकार इस रुद्राक्ष को भी सात मुखी के साथ धारण करना चाहिए क्योंकि माँ लक्ष्मी और गणेश भगवान जी की पूजा साथ में करने का विधान है |

Click 8 Mukhi Rudraksha to read this article in English.

Descriptions for products are taken from scripture, written and oral tradition. Products are not intended to diagnose, treat, cure, or prevent any disease or condition. We make no claim of supernatural effects. All items sold as curios only.

अगर आप आठ मुखी रुद्राक्ष से सम्बन्धित कोई भी जानकारी हमसे शेयर करना चाहते हैं तो कृपया नीचे दिए कमेन्ट बॉक्स में लिखें |

Share it on social media..

5 thoughts on “आठ मुखी रुद्राक्ष

  1. मेरे 12 दिसम्बर से राहु की महादशा शुरू होने वाली है।
    और गोचरवश भी राहु केतु से परेशान हूँ। पत्नी की चंद्र कुंडली के सातवें स्थान में केतु चलायमान है। वैवाहिक जीवन विवाद के चलते अलगाव की स्तिथि चल रही है।
    मुझे क्या करना चाहिए?

  2. Iska photo or iska prices kya hai

  3. आठ मुखी रुद्राक्ष के साथ सात मुखी रुद्राक्ष पहनना जरूरी है

  4. Videsh me settle hone ke liye kon sa rudraksha phena chahiye aur dhan aur vehbo.

  5. आठ मुखी रुद्राक्ष के ओरिजिनल होने की क्या पहचान होती है ओर इसकी प्राइस कितनी होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *